News and Events

Celebration of World Hindi Day – 09 January 2026

January 14, 2026

हिन्दी भाषा के प्रसार एवं इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन इंडिया इन यूके (Consulate General of India Birmingham) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। इसके पश्चात विशेषज्ञ समूह द्वारा भारतीय भाषाओं के वैश्विक स्तर पर प्रसार विषय पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी के महत्व को रेखांकित करते हुए भाषण एवं कविता पाठ का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं एवं प्रतिभागियों ने हिन्दी भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।