News and Events

Hindi Diwas - 17th September 2025

September 22, 2025
India in UK (Consulate General of India, Birmingham) के द्वारा चांसरी में हिंदी दिवस उत्सव का आयोजन किया गया। मिडलैंड्स के विभिन्न समुदायों ने इस समारोह में भाग लिया। हिंदी प्रेमियों द्वारा कविताएँ पढ़ी गई एवं वैश्विक स्तर पर हिंदी की प्रासंगिकता पर अपने व्यक्तव्य प्रस्तुत किये। Consul General Dr Venkatachalam Murugan ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और एवं उनके प्रयासों की सराहना की।